श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम कमेटी की बैठक

शनि जयंती व शनि देव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय
शनि उपासना कर्म और कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित और प्रेरित करती है : शनि देव जी महाराज
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के अहिपुरवा में स्थित शनिदेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार की शाम में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम कमेटी की बैठक हुई। श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से महंत श्री श्री शनि पीठाधीश्वर अनंत विभूषित वालयोगेश्वर स्वामी शनि देव जी महाराज शामिल हुये।
बैठक में आगामी 6 जून को शनि जयंती महोत्सव एवं 7 जून को शनि देव मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम के तहत 6 जून को शनिदेव का अभिषेक एवं विधिवत पूजन अर्चन तथा 7 जून को महाभंडारा का आयोजन व 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया जायेगा। बैठक में महंत श्री शनि देव जी महाराज ने कहा कि शनि जयंती एवं वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर में श्री शनि देव की भव्य दरबार सजेगा और पुष्प व विद्युत सज्जा की जायेगी।
प्रातः मंदिर में भगवान शनि देव जी के दरबार में पूजन व आरती होगी। वहीं अनुष्ठान के तहत हवन और संध्या में सरसों तेल से ज्योत प्रज्जवलित की जायेगी। उन्होंने कहा कि शनि उपासना कर्म और कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित और प्रेरित करती है। वहीं सभी कष्ट दूर होते हैं। उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों से इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने और तन मन व धन से सहयोग करने की अपील की। बैठक में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम कमेटी का विस्तारीकरण कर नये कमेटी का पुर्नगठन करने पर भी चर्चा की गई।
बताया गया कि 7 जून को कमेटी का गठन कर चयनित लोगों को पदभार दिया जायेगा। बैठक में शनि देव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित नंदकिशोर दास महाराज, संरक्षक दिनेश पांडेय, कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत सिंह सोनू, सचिव उदय नारायण सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष पासवान व डॉ भुनेश्वर तिवारी, चंचल प्रताप देव, कमलेश पांडेय, अखिलेश प्रसाद, प्रदीप राम, अशोक चंद्रवंशी, खखनु पासवान, मनोज कुमार चौधरी, सुनील राम, गुलाब पासवान, सुभाष पासवान, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, हीरा विश्वकर्मा, चंद्रशेखर पांडेय, भोला राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।