बंशीधर न्यूज में प्रकाशित खबर का असर

बंशीधर न्यूज में प्रकाशित खबर का असर

स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा टूटी, पतरिहा खुर्द में लगा हेल्थ कैंप

135 लोगों का लिया गया बलगम और ब्लड का सेंपल

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत पतरिहा खुर्द गांव के बिचला टोला में टीबी से 14 लोगों की मौत एवं दो दर्जन से अधिक के ग्रसित होने संबंधी खबर बंशीधर न्यूज में दो दिनों से लगातार प्रमुखता से प्रकाशित होने और डीसी शेखर जमुआर के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा टूटी है। डीसी के निर्देश पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी प्रभावित टोले में वृहद जांच शिविर लगाकर 135 लोगों का बलगम एवं रक्त संग्रह किया गया।

 शेष बचे लोगों का सेंपल मंगलवार को भी टोले पर कैंप में लिया जायेगा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सोमवार को 135 लोगों का बलगम एवं ब्लड सैम्पल लिया गया है। सभी लोगों का टीबी, सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, एचआईवी एवं सिकल सेल का भी जांच किया जायेगा। मंगलवार को भी जांच शिविर लगाकर बचे हुये लोगों का भी सैम्पल लिया जायेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।

कैंप में टीबी विभाग के डीपीसी पुरुषेश्वर मिश्रा, डीएस सुचित्रा कुमारी, सुपरवाईजर जितेंद्र कुमार, हलिवंता सीएचओ शांतिलता मड़की, प्रियंका प्रियम, राजेश कुमार, बिपेश राज तमांग, अशफाक अहमद, अनिमेष राज, सुनील कुमार, अनिता कुमारी समेत कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ साथ उपप्रमुख गणेश प्रताप देव, पूर्व मुखिया पंकज प्रताप देव एवं युवा समाजसेवी मोहित प्रताप देव आदि उपस्थित थे।