रेलवे सेवा विस्तार संघर्ष समिति ने रेल मंत्री के नाम स्टेशन प्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

अंडरपास को पूर्ण रूप से चालू होने तक बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग को पुनः चालू कराने की मांग की
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : रेलवे सेवा विस्तार संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री के नाम मांग पत्र नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को सौंपकर अंडरपास को पूर्ण रूप से चालू होने तक बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग को पुनः चालू कराने की मांग की है।
स्टेशन प्रबंधक को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि श्री बंशीधर नगर स्थित श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला रेलवे क्रॉसिंग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है और उसके बगल से रेलवे अंडरपास को चालू कर दिया गया है। उक्त अंडर पास में नियमित रूप से 2 फीट से ऊपर पानी जमा रहता है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पत्र में कहा गया है कि हद तो तब हो गई जब गत शनिवार और रविवार को भारी बारिश होने के कारण अंडर पास में 5 से 6 फीट पानी जमा हो गया, जिससे उक्त मार्ग पर ढाई दिनों तक आवागमन पूर्णतः बाधित रहा।
जबकि रेलवे अंडरपास बंद होने से सिविल कोर्ट, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय, पुलिस निरीक्षक कार्यालय तथा विद्युत आपूर्ति कार्यालय, विद्यालय सहित भवनाथपुर, खरौंधी, केतार, हरिहरपुर, विशुनपुरा, मझिआंव, कांडी प्रखंड मुख्यालय समेत रास्ते से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर जान माल का नुकसान हो सकता है।
श्री राम ने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि जनहित में रेलवे अंडरपास जब तक पूर्ण रूप से चालू नहीं होता है तब तक रेलवे क्रॉसिंग को चालू किया जाय जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके। साथ ही उन्होंने कहा है कि समिति द्वारा दिये जा रहे मांगों को जनहित में पूरा नहीं किया गया तो बाध्य होकर समिति आंदोलन के लिये विवश होगी, जिसकी सारी जबाबदेही रेलवे प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में डॉ निशीथ नीरव, शैलेश चौबे, अनिल कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।