मारपीट के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

मारपीट के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बंशीधर न्यूज

मेराल: थाना पुलिस ने क्षेत्र के गेरुआ गांव में मारपीट के एक आरोपी के घर एवं सार्वजनिक जगह पर इश्तेहार चिपकाकर हाजिर होने की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस पदाधिकारी अखलेश्वर तिवारी ने बताया कि गेरुआ गांव की रजमतिया देवी उर्फ सुगिया देवी के ऊपर मारपीट के आरोप में थाना कांड संख्या 217/24 दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रही है।

कई बार पुलिस द्वारा छापेमारी भी की गई, परंतु वह नहीं मिली। कोर्ट द्वारा निर्गत इश्तेहार की प्रति को ढोल बजाकर गांव वालों के समक्ष उसके घर पर तथा अन्य सार्वजनिक जगह पर चिपकाया गया है। इस दौरान परिजनों को बताया गया कि इश्तेहार में दी गई समय के भीतर अगर आरोपी कोर्ट में या थाना में हाजिर नहीं होती है तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।