विधानसभा में गैर मजरुआ भूमि का मामला उठाना जनहित में : डॉ लालमोहन

विधानसभा में गैर मजरुआ भूमि का मामला उठाना जनहित में : डॉ लालमोहन

मंत्री से खाद-बीज तथा कोल्ड स्टोरेज का किया मांग

बंशीधर न्यूज

मेराल: प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा विधानसभा में कई प्रमुख सवालों के साथ-साथ गैर मजरुआ भूमि के मामला को प्रमुखता से रखने के लिए प्रखंड की जनता की ओर से आभार प्रकट करते हुए इसे जनहित के लिए जरूरी बताया है। वहीं कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की के कार्यालय में मांग पत्र सौंपकर किसानों के हित में खाद बीज तथा गढ़वा में कोल्ड स्टोरेज की मांग किया है।

डॉ लालमोहन ने कहा कि गढ़वा में शक प्रतिशत से अधिक लोग कृषक हैं जिन्हें समय पर खाद बीज के साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज बन जाने से काफी सहूलियत होगी और इनका आए बढ़ेगा। उन्होंने गैर मजरूआ जमीन का मामला हर घर से जुड़ा बताया।

कहा सरकार को अपने घोषणा के अनुरूप कार्य करने का यह अच्छा अवसर था परंतु न्यायालय में जाकर सरकार ने अपने मानसिकता साबित कर दी है। इस मौके पर मनोज जायसवाल, रामाकांत गुप्ता, रोहित कुमार, दिनेश चौधरी, मनोज चौधरी थे।