ओखरगाड़ा को अलग प्रखंड बनाने की मांग तेज

सैकड़ों ग्रामीणों ने सीएम के नाम पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : मेराल प्रखंड अंतर्गत ओखरगाड़ा को अलग प्रखंड का दर्जा देने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव एवं पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ओखरगाड़ा से प्रखंड मुख्यालय की दूरी अधिक है, जिससे रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों में काफी परेशानी होती है।
ग्रामीणों ने बताया कि विकास योजनाओं की जानकारी हो या जमीन से जुड़े मामले, उन्हें मेराल मुख्यालय तक पहुंचने में आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गरीब व असहाय लोगों के लिये सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना मुश्किल होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि मेराल की 20 पंचायतों में से 6 पंचायतों बिकताम, ओखरगाड़ा पूर्वी, ओखरगाड़ा पश्चिमी, खोरिडीह, चेचरिया और अरंगी को मिलाकर नया प्रखंड गठित किया जाय।
पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने ग्रामीणों की मांग पर सहमति जताते हुये कहा कि यह मामला पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा गया था और अब फिर से इस मांग को मजबूती के साथ सरकार तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि झामुमो हमेशा जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करती है और जनता के हक के लिये संघर्ष जारी रहेगा।
मौके पर ओखरगाड़ा प्रखंड नवनिर्माण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामसागर उरांव, बबलू कुमार तिवारी, मुखिया रवींद्र गुप्ता, जमालुद्दीन अंसारी, काशीराम, उप प्रमुख निजामुद्दीन खान, पंचायत समिति सदस्य विनोद पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।