माता कामाख्या देवी मंदिर की दूसरी वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई

माता कामाख्या देवी मंदिर की दूसरी वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : प्रखंड क्षेत्र के करुई गांव स्थित माता कामाख्या देवी मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें जल यात्रा, पालकी यात्रा, हवन-यज्ञ और भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत टड़हे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व युवा समाजसेवी कृपाल सिंह के नेतृत्व में 501 कलशों की भव्य जल यात्रा से हुई।

वहीं महिला मंडल का नेतृत्व पंचायत की मुखिया इंदु सिंह ने किया। बैंड-बाजे और जय माता दी के नारों के साथ निकली पालकी यात्रा ने पूरे गांव को भक्तिमय माहौल में डुबो दिया। श्रद्धालु कलश लेकर कसया नदी पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारी आशीष वैद्य ने कलश में जल भरवाया। इसके बाद कलशों को माता कामाख्या देवी मंदिर में स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

 मुख्य यजमान के रूप में रमाशंकर सिंह और राज बिहारी सिंह ने सपत्निक पूजा कर माता की आरती उतारी। यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।

मौके पर राम विजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, अनंजय सिंह, दिलीप सिंह, योगेंद्र सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, बैजनाथ विश्वकर्मा, गणेश चंद्रवंशी, बूढ़ा बैठा सहित करुइ, पुरहे और टड़हे गांवों के कई श्रद्धालु मौजूद थे।