नहर निर्माण कार्य के दौरान ड्राईवर की दर्दनाक मौत

बंशीधर न्यूज
कांडी : थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के तहत बन रही बाईं मुख्य नहर के निर्माण कार्य के दौरान एक ड्राईवर की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पतिला पंचायत के पतिला गांव में घटी। जानकारी के अनुसार मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज से निकलने वाली इस नहर परियोजना का कार्य बाहर के एक संवेदक द्वारा कराया जा रहा है।
निर्माण कार्य के दौरान रोड रोलर से मिट्टी समतल करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। ड्राईवर कोडरमा निवासी रमजान अंसारी (उम्र लगभग 50 वर्ष) मशीन ठीक करने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक मशीन का एक भारी हिस्सा उसके ऊपर गिर पड़ा। इससे उसके हाइड्रोसील में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटनास्थल पर कुछ संदेहास्पद बातें भी सामने आई हैं।
मृतक का शव उसकी गाड़ी से करीब 100 फीट दूर मिला, पास में शौच के निशान और एक पानी की बोतल भी पाई गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि मृतक के हाईड्रोसील में कटे का निशान है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।