डंडई के सभी हाई स्कूलों का 10 वीं का परिणाम रहा शत-प्रतिशत, पूनम 95% अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर

जितेंद्र यादव
डंडई: झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार मैट्रिक के परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी। डंडई के सोनेहरा पीएम श्री उच्च विद्यालय के छात्रा पूनम कुमारी पिता शिवकुमार यादव ने 95 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी। वही ज्योति कुमारी पिता उमेंद्र सिंह 94.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में दूसरा टॉपर बनी।वही आकृति कुमारी पिता सुदामा सिंह कुशवाहा ने मैट्रिक के परीक्षा में 93.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में तीसरा स्थान पर रही।
वही किसान उच्च विद्यालय डंडई के छात्रा सोनाक्षी कुमारी पिता विवेकानंद प्रसाद ने 93 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी तो सुसाधना कुमारी पिता मनोज प्रसाद ने 91.20 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा तथा पूजा कुमारी पिता उमेश प्रसाद 91 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पर रही। वही जमा दो उच्च विद्यालय लवाही कला के छात्र चंद्र प्रकाश मिश्रा पिता सत्येंद्र मिश्रा ने 91 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा।
नीतीश कुमार पिता मदन साह 85.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा टॉपर तथा मुस्कान कुमारी पिता संतोष कुमार पटवा 85 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पर रही। वही उत्क्रमित उच्च विद्यालय तसरार के छात्र आसिफ राजा पिता जहांगीर अंसारी ने 92.40 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा। मुजाहिद असारी पिता शादिक अंसारी ने 84.60 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा टॉपर तथा रुखसर खातून पिता इदरीस अंसारी 84.20 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की तीसरा टॉपर रही। इधर उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचौर के छात्रा सुगंधा कुमारी पिता देवकुमार साह 86.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना।
वही वेद प्रकाश गुप्ता पिता सुग्रीव प्रसाद 86 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का दूसरा टॉपर तथा पूजा कुमारी पिता कुंदन मेहता 82 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पर रही। स्तरोन्नत उच्च विद्यालय जरही की छात्रा शोभा कुमारी पिता नंदलाल साह ने 90.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। आलोक कुमार पिता सुरेश राम 83.80 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा तथा आकाश कुमार पिता बुधन साह 79.20 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा विद्यालय टॉपर बना।