आरके पब्लिक ने सीपी मेमोरियल को 41 रनों से हराया

गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गये मैच में आरके पब्लिक स्कूल ने सीपी मेमोरियल स्कूल सहिजना को 41 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आरके पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये मिथुन के 14 और आफताब के 12 रनों के सहयोग से निर्धारित 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर 83 रनों का स्कोर खड़ा किया।
सीपी मेमोरियल स्कूल की ओर से शिवम ने चार विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सीपी मेमोरियल की टीम 42 रनों पर ही सिमट गई। आरके पब्लिक स्कूल की ओर से हिमांशु पाल ने चार विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरके पब्लिक स्कूल के हिमांशु पाल को संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मौके पर आलोक, रंजीत कुमार तिवारी, मंजय पाल, सोनू कुमार, विकास जयसवाल, आकाश, कॉमेंटेटर मनोज तिवारी, प्रिंस खान, धीरज दुबे, मोहसिन अंसारी आदि लोग मौजूद थे।