भाकपा माले का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

गरीबों को हक अधिकार दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी : लालमुनि गुप्ता
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : भाकपा माले अनुमंडल कमेटी के नेतृत्व में कचहरी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू विश्वकर्मा ने की। धरना को संबोधित करते हुये किसान महासभा के जिलाध्यक्ष लालमुनी गुप्ता ने कहा कि भाकपा माले पार्टी अपने स्थापना काल से ही भूमिहीन, गरीब, किसान, मजदूर मेहनतकसों को न्याय, इन्साफ हक-अधिकार दिलाने की बात करते आ रही है।
इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम कर रहे केतार, खरौंधी, भवनाथपुर पार्टी के एरिया सचिव कामरेड दिलीप गुप्ता को सोची समझी साजिश के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल में डालकर लड़ाई को कमजोर करने की साजिश किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के दुश्मन, दलाल, बिचौलिया, पुलिस प्रशासन, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के उतरी हिस्से को गढ़ मानने वाले राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगा और मजबूती के साथ गरीबों की लड़ाई आगे बढ़ेगा।
जिला कमेटी के कामरेड कामेश्वर विश्वकर्मा ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत, ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच की मांग करते हैं। मौके पर रामचन्द्र उरांव, बाबूलाल सिंह, महेंद्र सिंह, विशुनदेव राम, नन्दू चन्द्रवशी, गणेश बैठा, गिरथारी सिंह, सुनीता देवी, सविता देवी, बसंती देवी, ललिता देवी, अनारवा देवी, फूलकुमारी देवी, मीरा देवी, उपेन्द्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।