रेस्टोरेंट मालिक पर गोलीकांड के विरोध में व्यवसायियों का आक्रोश, पुलिस कार्रवाई की मांग

रेस्टोरेंट मालिक पर गोलीकांड के विरोध में व्यवसायियों का आक्रोश, पुलिस कार्रवाई की मांग

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : शहर के डफाली मोहल्ले में गुरुवार की रात्रि विराट रेस्टोरेंट के मालिक सन्नी केशरी पर हुये गोलीकांड की घटना ने स्थानीय व्यवसायियों को झकझोर कर रख दिया है। अपराधियों के बेखौफ होकर इस प्रकार की वारदात को अंजाम देना और 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किया जाना, स्थानीय लोगों और व्यवसाईयों के बीच आक्रोश का कारण बन गया है।

 शनिवार को शहर के कई प्रमुख व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वैश्य समाज समेत अन्य व्यवसायी वर्ग दुकानें बंद कर सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। व्यवसायियों ने कहा कि गढ़वा जैसे शांतिप्रिय शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जो चिंता का विषय है।

मौके पर चंदन जायसवाल ने कहा कि हम समाज के बीच रहकर शांति से कारोबार करते हैं, लेकिन अब हमारे जीवन और परिवार की सुरक्षा खतरे में है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसकी गारंटी होनी चाहिये। संतोष केशरी ने कहा कि यह घटना केवल एक व्यवसायी पर नहीं, पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर हमला है। पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये।

बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधी की तस्वीर स्पष्ट रूप से सामने आई है, फिर भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

व्यवसायियों ने एसपी से मांग की है कि व्यवसायिक क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाई जाय, अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की जाय और व्यवसायियों को सुरक्षा देने के लिये ठोस कदम उठाया जाय। मौके पर आशीष अग्रवाल, राजेश जायसवाल उर्फ फंटूश, विजय केशरी, पंचम सोनी, सुरेश हलवाई, दिव्य प्रकाश केशरी, राजू केशरी, संजय सिंह, सोनू केशरी आदि लोग उपस्थित थे।