मौत का डैम बना बभनीखांड़

मौत का डैम बना बभनीखांड़

तीन वर्षों के भीतर डैम में डूबने से एक दर्जन बच्चों की मौत

नीलू चौबे

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में स्थित बभनी खांड़ डैम मौत का डैम हो गया है। तीन वर्षों के भीतर डैम में डूबने से एक दर्जन बच्चों की मौत हो गई है। डैम में डूबने से प्रतिवर्ष बच्चों की मौत हो रही है उसके बावजूद प्रशासन एवं नगर पंचायत प्रशासन की ओर से इसे रोकने के लिये कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। लिहाजा प्रतिवर्ष डैम में डूबने से बच्चे असमय काल कवलित हो जा रहे हैं।

यहां बताते चलें कि पहली घटना वर्ष 2021 में हुई थी। 3 सितंबर 2021 को बभनी खांड़ डैम में डूबने से जंगीपुर के उरांव टोले के दो चचेरी बहनों की मौत हो गयी थी। दूसरी घटना 14 अक्टूबर 2022 को घटी थी। मछली मारने के दौरान घटी इस घटना में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी। तीसरी घटना 10 जून 2023 को घटी थी। मछली मारने के दौरान ही घटी इस घटना में चार नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

चार नाबालिग बच्चों की मौत होने से जंगीपुर एवं नयाखांड़ गांव में मातम पसर गया था। इस हृदयविदारक घटित घटना से घटना के दिन किसी के घर में चूल्हा तक नहीं जला था। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया। इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी प्रशासन के हल्के में लेने का परिणाम रहा कि चौथी घटना 16 अगस्त को भी घट गई। इस घटना में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। अब देखना है कि प्रशासन का अगला कदम क्या होता है। प्रशासन इस घटना से सबक लेती है या नहीं यह आने वाला समय बतायेगा।