करूआ कला मुखिया पर जानलेवा हमला, दोनों पक्षों ने कराई प्राथमिकी

करूआ कला मुखिया पर जानलेवा हमला, दोनों पक्षों ने कराई प्राथमिकी

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के करुआ कला पंचायत के मुखिया नारद तिवारी पर जानलेवा हमला करते हुये मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में श्री तिवारी की वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस मामले में मुखिया श्री तिवारी ने गढ़वा थाना में करीब एक दर्जन नामजद सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में दूसरे पक्ष से देवेंद्र तिवारी ने मुखिया नारद तिवारी सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है।

घटना के संबंध में मुखिया नारद तिवारी ने गढ़वा थाने में दिये आवेदन में कहा है कि वे बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद गढ़वा आ रहे थे। इस दौरान तिलदाग-बेलचंपा मार्ग स्थित बिचला टोला जाने वाली सड़क पर शैलेश तिवारी, सौरभ तिवारी, हेमंत तिवारी, विवेक तिवारी, हरिओम तिवारी, सुधांशु रंजन तिवारी, विपिन तिवारी, उज्जवल तिवारी, विकेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, अरुण तिवारी, प्रिय रंजन तिवारी आदि सहित 10 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने बाईक से मार्ग को अवरुद्ध कर गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद शैलेश तिवारी एवं उसका पुत्र सौरभ तिवारी ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करते हुये गाड़ी के पास पहुंचकर उसका शीशा तोड़ दिया।

साथ ही सभी ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान जबरदस्ती जेब से 13000 हजार रुपये लूट लिये। इसके बाद धमकी देते हुये कहा कि तुम बूथ पर बोगस वोटिंग करने से रोकते हो, अभी तुम्हारा काम तमाम कर देते हैं। इस बात को सुनकर वाहन चालक विजय कुमार तिवारी गाड़ी को बैक करते हुये करीब एक किलोमीटर तक पीछे ले जाकर किसी तरह जान बचाया। नारद तिवारी ने आवेदन में कहा है कि उक्त लोग किसी भी समय उन पर जानलेवा हमला कर हत्या कर सकते हैं। इस घटना से उनके परिवार के लोग एवं स्वयं भयभीत हैं।

उन्होंने आवेदन में कहा है कि वे पंचायत के मुखिया हैं। पंचायत के काम से प्रत्येक दिन आना-जाना करते हैं। इसलिये उनसे काफी भय है। उन्होंने इस संबंध में उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि दूसरे पक्ष से देवेंद्र तिवारी ने मुखिया नारद तिवारी पर अन्य लोगों के साथ मिलकर गोली चलाने एवं लूटपाट करने का आरोप लगाते हुये प्राथमिक की दर्ज कराई है।