सात मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बंशीधर न्यूज
मेराल: थाना पुलिस ने बुधवार की मध्य रात्रि में थाना गेट के सामने एनएच 75 मेनं रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर एक पिकअप पर लदे सात पशुधन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों तस्कर बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कोईलझिकी गांव निवासी मुमताज अंसारी तथा पीरताज अंसारी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान पिकअप संख्या जेएच 03 एबी 5554 को रोक कर देखा गया तो उसमें सात मवेशियों को भरकर अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह पशुधन तस्कर के लिए ले जा रहे है। पकड़े गए पिकअप तथा मवेशी की जब्त कर गिरफ्तार दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मवेशियों को जिम्मेनामा पर देने की प्रक्रिया की जा रही है।