पूर्व विधायक अनंत ने शांतिपूर्ण मतदान होने पर जताया सबका आभार

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : पूर्व विधायक व झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके लिये वे सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
पूर्व विधायक श्री देव ने कहा कि चुनाव में झामुमो सहित इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है इसके लिये सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्रीय सुरक्षाबलों आदि को भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने पर हार्दिक बधाई दी है।