गढ़वा के दो लाख उपभोक्ताओं का 90 करोड़ से अधिक का बिजली बिल माफ
बिजली बिल माफ, विरोधी साफ : मिथिलेश ठाकुर
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : झारखंड सरकार ने पूरे राज्य के सभी गरीब बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दी है। इसके तहत गढ़वा के लगभग दो लाख उपभोक्ताओं का करीब 90.5 करोड रुपये का बिजली बिल माफ कर दिया गया है। अब गरीब उपभोक्ताओं को बिजली का बकाया बिल एक रुपये भी नहीं भरना पड़ेगा। उपभोक्ताओं ने सरकार के इस फैसले से काफी राहत की सांस ली है।
जानकारी देते हुये गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि झारखंड के संवेदनशील हेमंत सरकार ने गढ़वा सहित झारखंड के लाखों गरीब उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दिया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ गढ़वा जिले में एक लाख 82 हजार 929 उपभोक्ताओं की 90 करोड़ 39 लाख 86 हजार रुपये बिजली बिल माफ की गई है।
इसके तहत गढ़वा वन डिवीजन में कुल एक लाख 28 हजार 516 उपभोक्ताओं का 65 करोड़ 78 लाख 80 रुपए तथा गढ़वा टू डिविजन में 54413 उपभोक्ताओं का 24 करोड़ 61 लाख छह हजार रूपये माफ किया गया है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जल्द ही सभी लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। ताकि भविष्य में कोई भी इन्हें राशि भुगतान करने के लिये मजबूर न कर सके। यह सरकार गरीब गुरबों की सरकार है। उनके हितों व अधिकारों के लिये काम करती है।
इसे हमें बनाये रखना है। मंत्री ने कहा कि झारखंड वासियों का बिजली बिल माफ और विरोधी साफ हो गये हैं। साथ ही झारखंड सरकार ने गरीब किसानों का दो लाख रुपये तक का लोन भी माफ कर दी है। जिससे लोन के बोझ तले दबे किसानों को भी बहुत बड़ी राहत मिली है। सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर कार्य कर रही।