आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने कराई शादी

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने कराई शादी

प्रेमी युगल की शादी में ग्रामीण बने बाराती, डंडई में हुआ अनोखा विवाह"

जितेन्द्र यादव

डंडई: प्रखंड मुख्यालय के बाजार समिति स्थित रविदास मंदिर में मंगलवार को दो प्रेमी युगल ने ग्रामीणों की उपस्थिति में रजामंदी से शादी रचा ली। ग्रामीणों के अनुसार, प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने सोमवार की रात्रि को आपत्तिजनक स्थिति में पाया था। इसके बाद, ग्रामीणों ने सूझबूझ से दोनों प्रेमी युगल को अपने कब्जे में ले लिया और उनके परिजनों को तत्काल इसकी सूचना दी।

सूचना पाते ही दोनों के परिजन उक्त स्थल पर पहुंचे और कुछ समय के लिए वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रेमी युगलों को शादी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अगर आप एक दूसरे को चाहते हैं तो आप दोनों की क्यों ना शादी करा दी जाए।लड़के ने हां करते हुए ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के समक्ष एक लिखित पत्र दिया, जिसमें उसने कहा कि वह करीब 3 महीने पूर्व अपने प्रेमिका को एक मोबाइल फोन दिया था और तब से वे दोनों लगातार बातचीत कर रहे हैं।

लड़की ने भी शादी करने का स्वीकार किया, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने डंडई बाजार समिति स्थित रविदास मंदिर में प्रेमी युगलों की शादी रचा दी।शादी में डंडई उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, दिलबर राम, शिवनाथ राम, विजय राम, विनोद राम सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। लड़का नवल कुमार पिता लालेश्वर राम ग्राम सिसरी पोस्ट तोरेलावा थाना खरौंधी जिला गढ़वा का निवासी है, जबकि लड़की आरती कुमारी पिता बलराम राम ग्राम पोस्ट थाना डंडई जिला गढ़वा का निवासी है।