शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण

शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण

बंशीधर न्यूज

कांडी: थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और बाद में शादी से इंकार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संदर्भ में कांडी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद कांडी थाना कांड संख्या 55/2025 दिनांक 09/06/2025 के तहत आरोपित आलोक चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने आरोपी आलोक चौधरी, जो कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाखुर्द टोला नारायणपुर का निवासी है, को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।