मंत्री मिथिलेश 21को करेंगे नामांकन, सीएम हेमंत होंगे शामिल

मंत्री मिथिलेश 21को करेंगे नामांकन, सीएम हेमंत होंगे शामिल

अपनी ताकत का अहसास करायेगी जनता, होगा महाजुटान : मंत्री मिथिलेश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिये गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र से गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर 21 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा से नामांकन करेंगे। मंत्री श्री ठाकुर के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे। जानकारी देते हुये मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि उनके नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के कई नेता शामिल होंगे।

नामांकन कार्यक्रम में महागठबंधन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित आमजनों का महाजुटान होगा। विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा, रंका, मेराल, चिनियां, रमकंडा व डंडा सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता शामिल होंगे। सभी लोग रामासाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में एकत्रित होंगे। वहां से मंझिआव मोड़, मेन रोड, रंका मोड़ होते हुये रैली टाउन हॉल के मैदान में पहुंचेगी। टाउन हॉल से मंत्री श्री ठाकुर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ नामांकन के लिये जाएंगे।

नामांकन के बाद टाउन हॉल के मैदान में मुख्यमंत्री एवं मंत्री श्री ठाकुर जनसभा को संबोधित करेंगे। मंत्री ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों से नामांकन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की चाबी जनता के हाथ में होती है। जनता अपनी ताकत का अहसास करायेगी। गढ़वा की जनता अपना हक अधिकार लूटने वालों एवं विकास विरोधियों को उखाड़ फेंकने के लिये पूरी तरह से तैयार है।