एसीबी ने प्रधानाध्यापिका को 5 हजार घुस लेते रंगे हाथ दबोचा

बंशीधर न्यूज
कांडी: प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी की प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को एसीबी पलामू की टीम ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घटना बुधवार को दोपहर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनजीओ के माध्यम से विद्यालय में कार्यरत वोकेशनल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार रजक द्वारा एसीबी को यह सूचना दी गई थी कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा बीस हजार रुपए घूस की मांग की जा रही है।
जिसके बाद डाल्टनगंज से पहुंची एसीबी की टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ प्रधानाध्यापिका को पकड़ लिया व अपने साथ डाल्टनगंज लेकर चली गई।इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।