बालू के अवैध कारोबार पर एसडीओ का वार, पुलिस को चकमा देकर दो वाहन फरार

बालू के अवैध कारोबार पर एसडीओ का वार, पुलिस को चकमा देकर दो वाहन फरार
थाने में जब्त टैक्टर

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : एसडीओ संजय कुमार ने बालू के अवैध कारोबार पर बड़ा वार किया है। उन्होंने बालू माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुये एनएच-75 पर चेतना के पास से अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पकड़कर गढ़वा सीओ व गढ़वा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। हालांकि एसडीओ की मेहनत पर पानी तब फिर गया जब सीओ व पुलिस को अवैध वाहन सुपुर्दगी के बाद पुलिस और पीसीआर के 10-10 जवानों के बीच से उन्हें चकमा देकर दो ड्राईवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये।

लिहाजा सिर्फ तीन ट्रैक्टरों के विरुद्ध ही थाने में एफआईआर हुआ है। भागने वाले वाहनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि एसडीओ ने पकड़े गये सभी अवैध वाहनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड के सहारे एसडीओ द्वारा कोयल नदी से अवैध बालू ले जा रहे एक के बाद एक पांच-पांच ट्रैक्टरों को पकड़कर सीओ और पुलिस को सौंपे जाने के बाद उनके नियंत्रण से दो-दो ट्रैक्टर के भागने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना के बाद तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सवाल उठता है कि आखिर अपर्याप्त सुरक्षा के बाद भी एसडीओ ने जब पांच-पांच वाहनों को पकड़ लिया तो सीओ और पर्याप्त पुलिस बल के नियंत्रण से दो भागने में कैसे सफल हो गये ? इस घटना के बाद सीओ व पुलिस की भूमिका को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। एसडीओ साहब की जज्बे की तारीफ हो रही है।

लोगों का कहना है कि गढ़वा में बेलगाम बालू माफिया जहां बड़े अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं हिचकिचाते। इन सब के बीच निहत्थे व बिना पुलिस बल के एसडीओ साहब की बालू माफियाओं के विरुद्ध यह साहसिक कार्रवाई काबिले तारीफ है।

क्या कहा एसडीओ ने

एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-75 पर चेतना के पास एक अवैध बालू लदा वाहन उनके सामने से तेजी से गुजरा। उन्होंने यू टर्न लेकर उक्त अवैध बालू लदे वाहन को पकड़ा। इसी बीच 5 मिनट के अंदर ही एक के बाद एक तीव्र गति से अवैध बालू लदे पांच वाहन आ गये, जिन्हें उन्होंने अपने एक गार्ड के सहारे पकड़ा और सभी वाहनों को सीओ एवं गढ़वा थाने की पुलिस को एफआईआर के लिये सुपुर्द किया।

बकौल एसडीओ उन्होंने स्पष्ट रूप से पकड़े गये सभी पांचों वाहनों के विरुद्ध सीओ व गढ़वा थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध बालू के खिलाफ उनका अभियान लगातार चलेगा जो अवैध बालू कारोबारियों का पूरा नेक्सस को समाप्त करने के बाद ही रुकेगा।

क्या कहा सीओ ने

इस मामले में सीओ सफी आलम से पकड़े गये वाहनों के विरुद्ध एफआईआर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ तीन वाहनों के विरुद्ध ही एफआईआर होने की बात बताई। सभी पांच वाहनों के विरुद्ध एफआईआर क्यों नहीं होने के बारे में उन्होंने बताया कि जिस वाहन में बालू लोड था उन्ही के विरुद्ध माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

क्या हैं हालात

एनजीटी के रोक के बावजूद विगत 20 दिनों से कोयल नदी के विभिन्न घाटों यथा बेलचंपा, मेढ़ना कला, प्रतापपुर, संग्रहे, लापो मस्जिद व फोरलेन ब्रिज, सिदे कला, नावाडीह रेलवे लाईन/रेलवे ब्रिज के पास कोयल नदी से सैकड़ो ट्रैक्टर के जरिये बालू का अवैध उत्खनन जोर शोर चल रहा है।

जनता भी स्तब्ध है कि अवैध उत्खनन के छिट-पुट मामले के बीच पिछले कई माह से नदियों से बालू का अवैध खनन और उठाव बंद था। वह आखिर एनजीटी के रोक के बाद पिछले 20 दिनों से इतने बड़े पैमाने पर अचानक से चालू कैसे हो गया।

इन सबके बीच एसडीओ द्वारा हिम्मत दिखाते हुये अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को पकड़े जाने और सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने एवं निर्देशित अधिकारियों द्वारा अनुपालनार्थ किये गये कार्रवाई में व्यापक अंतर है। फरार हुये दो ट्रैक्टरों के बारे में अब कोई कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।