अंचल पदाधिकारी ने सुनी आम लोगों की समस्याएं

बंशीधर न्यूज
रमना : अंचल कार्यालय रमना में शुक्रवार को अंचल अधिकारी विकास पांडेय ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान तथा विभिन्न विकास योजनाओं से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया। सीओ विकास पांडेय ने कहा कि फोरलेन निर्माण के लिए रैयतों की भूमि का अधिग्रहण पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने मौजूद राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें। अंचल कार्यालय में विभिन्न गांवों से आए लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। अधिकांश ने जमीन की नापी, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा व विकास योजनाओं के लाभ से संबंधित आवेदन दिए।
सीओ ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारी-कर्मियों को अग्रसारित किया। इस मौके पर अंचल निरीक्षक दिवाकर सिंह, राजस्व उप निरीक्षक रामरक्षा सिंह, अमीन सुकरन सिंह, कुंदन ठाकुर समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।