डीसी ने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति पर जताई नाराजगी

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने जिले भर के विद्यालयों में संचालित योजनाओं, सुविधाओं और उपस्थिति से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा करते हुये संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, सिलेबस कवरेज, विद्यालयों की साफ-सफाई एवं पेयजल-शौचालय व्यवस्था, मध्याह्न भोजन योजना और पोषण वाटिका की स्थिति, विद्यालय भवन निर्माण, पोशाक वितरण और स्वास्थ्य सुविधाएं आदि पर चर्चा की गई। ई-विद्या वाहिनी पोर्टल के मुताबिक गढ़वा जिला राज्य में आठवें स्थान पर है, लेकिन कुछ प्रखंडों में शिक्षकों की उपस्थिति बेहद निराशाजनक पाई गई।
इस पर डीसी ने गहरी नाराजगी जताते हुये जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, बीईईओ और बीपीओ को शिक्षकों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बच्चों की कम उपस्थिति के पीछे अधिकारियों ने बताया कि नामांकन के बाद कई विद्यार्थी निजी स्कूलों में पढ़ाई के लिये चले जाते हैं, जिससे सरकारी स्कूलों में उपस्थिति गिरती है। इस पर डीसी ने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों का नाम स्कूल से काटा जाय और बिना यू-डाइस कोड वाले निजी विद्यालयों व आरटीई के बिना पंजीकृत स्कूलों को नोटिस जारी किया जाय।
कुछ बीईईओ और बीपीओ द्वारा योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप नहीं चलाने पर डीसी ने कड़ी फटकार लगाई। डीसी ने कहा कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीसी ने निर्देश दिया कि हर विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, बिजली, पोशाक, पोषाहार जैसी सुविधाएं पूरी तरह सुनिश्चित की जाए, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पीएम पोषण योजना के अंतर्गत स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में खाद्यान्न वितरण, ऑनलाईन डेटा एंट्री, किचन-सह-स्टोर की मरम्मति, मेनू के अनुसार पोषण आहार की आपूर्ति जैसे विषयों की समीक्षा की गई। डीसी श्री यादव ने स्पष्ट कहा कि पोषक आहार का वितरण तय मेनू के अनुसार ही हो और प्रदर्शन कमजोर होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी।
बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, डीपीओ, एपीओ, सभी बीईईओ, बीपीओ, बीपीएम, एडीएफ, जेई आदि उपस्थित थे।