परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में ऐतिहासिक निःशुल्क सर्जिकल शिविर

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : चिकित्सा सेवा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुये परमेश्वरी मेडिकल सेंटर गढ़वा में एएसआई झारखंड चैप्टर के सहयोग से पहला निःशुल्क सर्जिकल कैंप आयोजित किया गया। यह पहल लेप्रोस्कोपिक सर्जन व एएसआई झारखंड चैप्टर के संयुक्त सचिव डॉ कुमार निशांत सिंह की अगुवाई में हुई। कैंप में इंगुइनल हर्निया, हाईड्रोसील और अपेंडिसाईटिस से पीड़ित 10 गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का सफल ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त किया गया।
इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिनमें डॉ सुशील कुमार पांडेय, डॉ संजय कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ राकेश तरुण और डॉ नीतू सिंह शामिल थे। मौके पर डॉ कुमार निशांत सिंह ने बताया कि यह पलामू प्रमंडल में अपनी तरह का पहला निःशुल्क सर्जिकल शिविर है, जो गढ़वा जिले के लिये गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से उन लोगों को मदद मिलेगी जो आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित रह जाते हैं। सर्जन टीम ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस पहल को सफल बनाने में अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और प्रबंधन टीम का अहम योगदान रहा।