श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा की ओर से अस्पताल व वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री व हाथ का पंखा वितरित

सर्वेश्वरी समूह मानव मात्र की सेवा करने के लिये संकल्पित : हेमंत देव
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा श्री बंशीधर नगर के सदस्यों ने शहर के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के बीच फल, बिस्किट, पानी बोतल, ब्रेड एवं हाथ के पंखा का वितरण किया। सदस्यों ने सर्वप्रथम अनुमंडल अस्पताल में जाकर वहां इलाज करा रहे सभी रोगियों के बीच उनके उचित सेहत के लिये फल, बिस्किट, ब्रेड एवं गर्मी से निजात पाने के लिये हाथ के पंखा का वितरण किया। उसके बाद कुपोषण केंद्र में भी समूह के सदस्यों ने लोगों के बीच सामग्री वितरण किया।
श्री सर्वेश्वरी समूह के सदस्यों ने वृद्ध आश्रम, गुलाब हॉस्पिटल सहित अन्य स्थानों पर भी वृद्धों एवं रोगियों के बीच सामग्री का वितरण किया। जानकारी देते हुये शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बताया कि हम सबों को मानव मात्र की सेवा करने का प्रेरणा लेकर गरीब, असहाय, वृद्ध एवं रोगियों के प्रति सद्भावना रखते हुये उनके लिये समय-समय पर सेवा भाव से कार्य करना चाहिये। इसी के अंतर्गत समूह के सदस्यों ने विभिन्न हॉस्पिटलों में जाकर वहां के रोगियों के बीच फल, ब्रेड, बिस्कुट, पानी का बोतल एवं गर्मी से निजात पाने के लिये हाथ के पंखा का वितरण किया एवं उनका हाल-चाल लिया।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से रोगियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें समाज के लोगों के प्रति अपनापन महसूस होता है। श्री देव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह समय समय पर ऐसे जनकल्याणकारी कार्य करते आती है जिसके अंतर्गत असाध्य रोगों का इलाज कैंप लगाकर एवं विभिन्न रोगों का इलाज मेगा कैंप के माध्यम से नि:शुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि साफ सफाई को देखते हुये उसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिये समय-समय पर मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ू वितरण कर सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सर्वेश्वरी समूह मानव मात्र की सेवा करने के लिये संकल्पित है। उक्त अवसर पर शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल, संयुक्त मंत्री नागेंद्र प्रसाद, राजेंद्र यादव, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार सिन्हा, मनोज प्रताप देव, नवनीत कुमार सिन्हा, उदय कुमार सिंह, प्रमेंद्र कुमार सिन्हा, दुर्गेश कुमार, श्रवण कुमार, दुर्गावती कुमारी, प्रिया यादव, नीलम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।