लूना के धक्के से किशोरी की मौत, लूना चालक गंभीर

लूना के धक्के से किशोरी की मौत, लूना चालक गंभीर

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कुशडंड गांव में शुक्रवार को लूना के धक्के से कुशडंड गांव के अमरूदीन अंसारी की 17 वर्षीय पुत्री रौशन खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं उसी गांव के इम्तियाज अंसारी के 14 वर्षीय पुत्र औरंगजेब अंसारी लूना चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं घायल लूना चालक को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया गया कि मृतिका अपने घर के बाहर बैठी थी तभी नाबालिक लूना तेज गति से चलाते हुये रौशन खातून को सीधा धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद मृतिका के घर वाले अस्पताल लाने का प्रयास करने लगे इससे पहले ही रौशन खातून ने दम तोड़ दी। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।