सहायक शिक्षक शेख तौहीद उमवि हरता में प्रतिनियोजित, बीडीओ ने की मामले की जांच

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : बंशीधर न्यूज में प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धंगरडीहा में पदस्थापित सहयोगी शिक्षक शेख तौहीद द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय के बच्चों को सरस्वती वंदना करने से रोकने तथा शिक्षक के साथ धक्का मुक्की किये जाने संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद डीसी के निर्देश पर गुरुवार को डीएसई ने सहयोगी शिक्षक शेख तौहीद को तत्काल प्रभाव से गढ़वा जिलांतर्गत भंडरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरता में प्रतिनियोजित कर दिया है।

डीएसई के ज्ञापांक 605 दिनांक 1 अगस्त 2024 में उल्लेख किया गया है कि थाना प्रभारी भवनाथपुर के प्रतिवेदन के माध्यम से सूचित किया गया कि उत्क्रमित मवि धंगरडीहा के सहायक शिक्षक शेख तौहीद द्वारा अध्यापन कार्य छोड़कर धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

जो सरकारी नियमावली के प्रतिकूल है। उपरोक्त पत्र के आलोक में डीसी के निर्देशानुसार सहयोगी शिक्षक शेख तौहीद को भवनाथपुर से उत्क्रमित मवि हरता 2 भंडरिया में अगले आदेश तक प्रतिनियोजित किया जाता है। साथ ही बीईईओ को निर्देशित गया कि पत्र प्राप्ति के साथ ही संबंधित शिक्षक को प्रतिनियोजित विद्यालय में योगदान हेतु तत्काल विरमित करने एवं उक्त शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किये जाने के लिये जांच प्रतिवेदन तत्काल समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

बीडीओ व बीपीओ ने की मामले की जांच

बीडीओ नंदजी राम एवं बीपीओ रवींद्र कुमार मेहता ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय धंगरडीहा पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान पदाधिकारियों ने विद्यालय के अन्य शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं से सहयोगी शिक्षक शेख तौहीद के विद्यालय में क्रियाकलापों की जानकारी ली। जिस पर शिक्षक, छात्र छात्राओं तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने उन्हें बताया कि सहायक शिक्षक शेख तौहीद बीते बुधवार को प्रार्थना के बाद बच्चो को सरस्वती वंदना बजाने से रोकते हुये साउंड सिस्टम को पटक कर तोड़ दिया।

अन्य शिक्षकों द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर हाथापाई भी करने लगे साथ ही वे विद्यालय में सरस्वती पूजा का विरोध करते हैं। इस मामले में बीडीओ ने बताया कि संबंधित मामले की जांच की गई है। जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को सौंपा जायेगा।