सड़क दुर्घटना में दो घायल

सड़क दुर्घटना में दो घायल

बंशीधर न्यूज

कांडी:थाना क्षेत्र के कांडी -मझिआंव मुख्य सड़क में चोरांटी पहाड़ के पास एक लूना व टेम्पू के आमने सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। जिसमें लूना चालक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना सोमवार दोपहर की है। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा।

घायल युवक सतीश कुमार पासवान 20 वर्ष अपने घर मझिआंव थाना के कुन्दरहे से अपनी लूना टीवीएस से कांडी आ रहा था। कांडी की ओर से टेम्पू लमारी की ओर तेज गति से जा रहा था कि चोरांटी पहाड़ के निकट आमने सामने टक्कर हो गयी।

जिसमें लूना सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि टेम्पू पर सवार एक महिला फुलवा कुंवर राजा घटहुआँ निवासी को भी पैर में चोट लगी है।