शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

पैगंबर मोहम्मद साहब ने पूरे संसार को अमन व शांति का पाठ पढ़ाया : अनंत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब यौमे विलादत के अवसर पर सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य व आकर्षक जुलूस आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। प्रखंड के श्री बंशीधर नगर, चेचरिया, बरडीहा, कधवन, कोलझिकी, कोइन्दी, सोनबरसा हुलहुल्ला खुर्द सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कमेटियों द्वारा रसूलल्लाह का घर गुंबदे खजरा और अल्लाह के घर खाने-ए- काबा का खूबसूरत नक्शा फूलों से कार पर सजाया गया था। इस वर्ष कमेटी के द्वारा ट्रक पर फूल माला से सजाकर काफी आकर्षक व भव्य तरीके से जुलूस निकाला गया।चेचरिया स्थित कर्बला के मैदान से जुलूस निकलकर मुख्य पथ से होते हुये जंगीपुर तक गया तथा पुनः वहां से लौटकर गर्ल्स हाईस्कूल के पास सलातो सलाम पढ़ने के बाद समाप्त किया गया।

जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, नारे तकबीर, नारे रिसालत सहित अन्य नारे लगाते हुये बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी जुलूस में शामिल हुये। जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ तिरंगे झंडे को भी लेकर लोग घूमते दिखे। चेचरिया स्थित जश्ने ईद मिलादुन जुलूस में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, झामुमो के युवा नेता दीपक प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव, झामुमो नेत्री किरण देवी मुख्य रूप से शामिल थे।

उस मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने पूरे संसार को अमन शांति का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा सहित देशवासियों को तहे दिल से मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुबारकबाद दी। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलाद सभी को नेक राह पर चलने, गरीबों तथा जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है।

झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब का संदेश है कि जिस मुल्क में रहो अपने मुल्क के सच्चा वफादारी करो यहां के नागरिक हैं और अपने वतन से सच्चा प्रेम करते हैं। हमारे रगों में हिंदुस्तान का प्रेम बसा हुआ है। झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि पैगंबर साहब ने दुनिया को मोहब्बत, भाईचारा, अमन एवं शांति का पैगाम दिया है।

इधर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दल बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आये। मौके पर कामता प्रसाद, अमरनाथ पांडेय, मौलाना एजाज अंजुम, मौलाना अब्दुल कादिर साहब, अंजुमन कमेटी सदर तौहिद खान, जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के सदर सदाम आलम, सरपरस्त शोएब आलम, तुफैल खान, तनवीर खान, तस्लीम खान सीनियर, सरपरस्त शमीम खान, समाजसेवी महमूद आलम, तस्लीम खान, व्यवसायी आमीन खान, लालबाबू खान, सलातीन खान, गोलू, राजू अंसारी, शाहिद खान, समसुल सिद्दीकी, फिरदौश आलम, नरही सदर नसीर अहमद, फुलटून खान, अयुब अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। उधर बरडीहा जुलूस में सदर मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन, उस्मान अंसारी, राकिब अनवर, मसउवर अंसारी, अजीज अंसारी, डॉ रिजवान अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।