जय श्री राम के जयकारे से गूंजा श्री बंशीधर नगर, श्रीराम सेना की ओर से निकाली गई भव्य बाईक जुलूस

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री रामनवमी पर्व को लेकर श्रीराम सेना की ओर से शुक्रवार को भव्य बाईक जुलूस निकाली गई। जुलूस गोसाईबाग स्थित लाला बागी मैदान से मुख्य बाजार, भवनाथपुर मोड़, जंगीपुर होते हुये पाल्हे कला स्थित श्री आशुतोष महादेव मंदिर तक निकाला गया तथा पुनः वापस बस स्टैंड स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गया। जुलूस में बड़ी संख्या में बाईक पर सवार राम भक्तों ने भगवा ध्वज व तिरंगा के साथ हिस्सा लिया।
जुलूस में लोगों ने जय श्री राम, जय हनुमान, भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। जिससे पूरा शहर गुंजायमान रहा। राम भक्त डीजे की धुन पर थिरकते रहे। जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दलबल के साथ लगे हुये थे।
जुलूस में ये हुये शामिल बाईक जुलूस में विधायक व मुख्य संरक्षक अनंत प्रताप देव, संरक्षक दीपक प्रताप देव, मानवेन्द्र प्रताप देव, कामता प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल उर्फ बबलू, प्रताप जायसवाल, रूपेश कुमार पप्पू अनमोल, वीरेंद्र अग्रहरि, अजय प्रसाद, इंदल सिंह, गोपाल जायसवाल, संजीत कुमार छोटू, श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, बबलू केसरी, कमलेश मेहता, मिंटू, ओमप्रकाश चौबे, आशीष जायसवाल, बिकु, राजू गुप्ता, अमित कुमार गुड्डू, नित्यानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल थे।