केतात श्रीराम जानकी मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर सम्पूर्ण रामचरितमानस का पाठ शुरू

केतात श्रीराम जानकी मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर सम्पूर्ण रामचरितमानस का पाठ शुरू

भक्ति जागरण व महाप्रसाद के साथ समारोह का होगा समापन

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : प्रखंड के केतात गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे के संपूर्ण श्रीरामचरितमानस पाठ से शुरू हो गया है। पहले वार्षिकोत्सव पर मन्दिर को काफी आकर्षक तरीके से रंग बिरंगे रोशनी बल्बों व फूलों से सजाया गया है। जिससे उसकी मनोहारी छटा देखते ही बन रही है।

श्रीराम जानकी मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष सह सेवानिवृत्त डीएसओ शशिनाथ चौबे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि मंदिर का पहले वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे के संपूर्ण श्रीरामचरितमानस पाठ से किया गया है। जबकि पांच अप्रैल की रात भक्ति जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।

जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावे बिहार से आ रहे लोक कलाकार अपने भक्ति गीत संगीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। इसी तरह इस तीन दिनी धार्मिक अनुष्ठान का समापन रविवार को महाप्रसाद वितरण के साथ होगा। श्री चौबे ने आसपास के धर्मानुरागियों से इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनकर कमेटी के लोगों को कृतार्थ करने की अपील की है।