पूजा समिति के पदाधिकारियों ने की डीसी से मुलाकात, समस्याओं को रखा

पूजा समिति के पदाधिकारियों ने की डीसी से मुलाकात, समस्याओं को रखा

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : शहर के टंडवा के सभी पूजा समिति अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने डीसी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया। सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि टंडवा दानरो नदी पुल पर दोनों साईड लोहे का हाईट गैज (ब्रेकेटिंग) लगाया जा रहा है यह आम जनमानस के हित के लिये है। लेकिन पूजा त्यौहार जैसे रामनवमी पूजा, दशहरा पूजा एवं मोहर्रम में इसी रास्ते से होते हुये गढ़वा शहर में प्रवेश करते हैं।

दुर्गा पूजा में प्रतिमा का विसर्जन, रामनवमी में विशाल रथ भ्रमण तथा मोहर्रम में ताजिया भ्रमण इसी रास्ते से होता है जो एक धार्मिक आस्था का विषय है। पदाधिकारियों ने बताया कि वह हाईट गैज को नट बोल्ट से फिट किया जाय, जिससे त्यौहार में दो से तीन दिन पहले विभाग से अनुमति लेकर पूजा कमेटी उसे खोल सकें तथा त्योहार के बाद उसे फिर वापस वैसे लगा दें। डीसी ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

साथ ही प्रशासन ने यह अपील की कि सभी पूजा अखाड़े मिलजुलकर शांति और भाईचारे के साथ त्योहारों का आयोजन करें। मौके पर जय मां शेरावाली संघ के संयोजक दौलत सोनी, अध्यक्ष सुनील कुमार, जय भारत अखाड़ा के शुभम केशरी, रंजीत कुमार, जय मां वैष्णो संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, रामनवमी पूजा समिति के राजू गुप्ता सहित कई अखाड़ों के पदाधिकारी उपस्थित थे।