रामासाहू र्क्वाटर फाईनल व गोविंद सेफा में

रामासाहू र्क्वाटर फाईनल व गोविंद सेफा में

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गोविंद हाईस्कूल के मैदान में खेले जा रहे गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 19 वें दिन सीएम ऑफ एक्सीलेंस रामासाहू की टीम ने स्कूल ब्राईट फ्यूचर को सात विकेट से हराकर र्क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। वहीं गोविंद हाईस्कूल ने बीएनटी को 64 रनों से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। पहले मैच में स्कूल ब्राईट फ्यूचर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवरों में 100 रन बनाये।

रामासाहू की ओर से कार्तिक ने तीन, साकेत आकाश ने दो दो और अभिनव ने एक विकेट लिये। 101 रन के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी रामासाहू की टीम दिव्य प्रकाश के शानदार नाबाद 61 रन की बदौलत चार ओवर पहले ही तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। दूसरे मैच में गोविंद हाईस्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवर में 116 रन बनाये। बीएनटी संत मैरी की ओर से अभिनव ने तीन विकेट लिये। 117 रन के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी बीएनटी संत मैरी की टीम 52 रन पर सिमट गई।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोविंद के गोलु और रामासाहू के दिव्य प्रकाश को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे, सेवानिवृत शिक्षक कामाख्या सिंह, आशुतोष रंजन, रजनीश, सोनू, टिंकू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मौके पर अशोक कुमार दुबे ने कहा कि जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति शिक्षा के साथ खेल को भी बढ़ावा देता है।

मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, आकाश, धीरज प्रवीन मिश्रा, प्रिंस खान, मनोज तिवारी, शहजाद खान, नमन आकाश कुमार, नैतिक, हेमंत, गोलू दास आदि लोग उपस्थित थे।