महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा शिवालय

महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा शिवालय

निकाली गई जल यात्रा, कहीं शिव पार्वती विवाह तो कई जगह हुआ मेला का आयोजन

बंशीधर न्यूज

मेराल: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के सभी शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। कई जगह जल यात्रा निकाली गई तो कई जगह शिव पार्वती विवाह, रुद्राभिषेक तथा हवन पूजन सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो कई जगह मेला भी लगा। थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शिव पार्वती विवाह, रुद्राभिषेक हवन पूजन के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

यहां दोपहर बाद थाना प्रभारी विष्णु कांत के देखरेख में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण किए। यहां पूजन तथा भंडारे में मुख्य रूप से आरक्षित राजू कुमार दुबे, मुंशी विमलेश प्रसाद, संजय प्रसाद, अजय प्रसाद गुप्ता, डॉ विजय कुमार यादव, मदन प्रसाद, जहूर रंगसाज सहित थाना परिवार के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं मुड़ल टोला शिव मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

 कलश यात्रा का शुभारंभ मुखिया रामसागर महतो, बीडीसी छाया कुमारी, पंचायती राज विभाग के प्रियंका कुमारी, वार्ड सदस्य विनोद चौधरी आदि के द्वारा किया गया। कलश यात्रा को सफल बनाने में सत्येन्द्र चौधरी, सुदर्शन, नागेन्द्र, कामेश्वर, वीरेंद्र, श्याम सुंदर, रमेश, अर्जुन, राजेश, कमलेश कुमार चौधरी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही पूवार्रा टोला में मुखिया रामसागर महतो, अरविंद महतो, विनोद कुशवाहा, सुनील कुमार आदि के नेतृत्व में जल यात्रा निकाल कर हडही पहाड़ स्थित शिव स्थान शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया।

यहां प्रत्येक वर्ष की भांति मेला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा मेराल बाजार प्राचीन शिव मंदिर, स्टेशन रोड शिव मंदिर, हाई स्कूल शिव मंदिर सहित अन्य सभी शिवालियों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव एवं माता पार्वती का दर्शन पूजन करते देखे गए।