शिक्षा मंत्री के निधन पर शोकसभा आयोजित

शिक्षा मंत्री के निधन पर शोकसभा आयोजित

बंशीधर न्यूज

सगमा : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सगमा बाजार में प्रखंड अध्यक्ष हरिदास यादव की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में मंत्री रामदास सोरेन के निधन को राज्य की राजनीति व समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया।

उपस्थित नेताओं ने कहा कि रामदास सोरेन ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव झारखंड की पहचान और यहां की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष हरिदास यादव, राकेश पांडेय, मंगलेश यादव, घूरन यादव, बाबू लाल यादव बसंत पाल गोरखनाथ विश्वकर्मा, राजेश यादव, चंद्रकांत यादव, गोरख यादव, ललन उरांव, रमेश पासवान विजय पासवान जय गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत मंत्री की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।