बीपीडीएवी ने एनटीसीए को व ज्ञान निकेतन ने संत पॉल को हराकर किया क्वार्टर फाईनल में प्रवेश

गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समिति के तत्वाधान में यहां गोविंद हाईस्कूल के मैदान में खेले जा रहे 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 9 वें दिन बीपीडीएवी ने एनटीसीए को एवं ज्ञान निकेतन रेहला ने संत पॉल एकेडमी को हराकर क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। पहले मैच में बीपीडीएवी पहले बल्लेबाजी करते हुये नैतिक के 65 एवं अभिषेक के 25 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
एनटीसीए की ओर से हर्षित ने तीन विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एनटीसीए की टीम 45 रनों पर ही सिमट गई। बीपीडीएवी की ओर से अमन ने तीन, सुहैल और नवाजी ने दो दो विकेट लिये। दूसरे मैच में संत पॉल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अनीश के 38 एवं शुभम के 10 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में 77 रन बनाये। ज्ञान निकेतन रेहला की ओर से फरहान ने पांच विकेट झटके। जबाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान निकेतन की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के दो रन पर चार विकेट गिर गये थे।
उसके बाद उज्जवल ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुये 29 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत आठ विकेट खोकर मैच जीत दर्ज लिया। संत पॉल एकेडमी के उत्कर्ष और अर्श ने तीन तीन विकेट लिये। बेहतर खेल के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीपीडीएवी के नैतिक को एवं ज्ञान निकेतन के उज्जवल को दिया गया। उस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि खेल व जीवन एक-दूसरे के पर्याय हैं।
जीवन में खेल का बहुत महत्व है। खेल में हार-जीत होती है पर हार हमें एक नई सीख देती है। जीतने के लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देती है। पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल का महाकुंभ है। आपलोग अनुशासन के साथ खेलें। दीपक ने कहा कि यह मंच प्रतिभा को आगे लाने का काम कर रहा है।
मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी, अभिषेक द्विवेदी, रोहन तिवारी, मनीष उपाध्याय, आकाश कुमार, शहजाद खान, धीरज, रोहित प्रजापति, नितेश शामिल थे। अंपायर की भूमिका रोहन तिवारी, धीरज, आलोक कुमार व स्कोरर की भूमिका मंजय पाल ने निभाई। मैच में कमेंटेटर की भूमिका प्रिंस खान ने निभाई।