नवविवाहित युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने जहर देने की बात कबूली

बंशीधर न्यूज
रंका : थाना क्षेत्र के बाहुकूदर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी स्व सपूर्ण सिंह के 23 वर्षीय पुत्र बुद्धनाथ सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी सुनिता पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बुद्धनाथ की शादी महज एक माह पहले छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर के किशुनपुर गांव निवासी रघुनाथ सिंह की पुत्री सुनिता से हुई थी। शादी के 10 दिन बाद ही सुनिता मायके चली गई थी और वापस आने से इंकार कर रही थी। पंचायती के बाद 5 जून को जबरन उसे ससुराल भेजा गया। रविवार की रात उसने पति को खाना खिलाया।
सोमवार सुबह जब बुद्धनाथ नहीं उठा, तो मां और भाभी कमरे में गईं और देखा कि वह मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेजा। इस संबंध में थाना प्रभारी चेतन कुमार ने बताया कि मृतक की मां के आवेदन पर सुनिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में उसने कबूल किया कि रविवार को गोदरमाना बाजार में मक्खी मारने वाली दवा को समोसे में मिलाकर बुद्धनाथ को खिलाया और फिर रात के खाने में भी जहर मिलाया। पुलिस ने सुनिता को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।