जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति पर चर्चा

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी सह जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत नई योजनाओं एवं पूर्व स्वीकृत योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।
मौके पर डीसी ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, ग्रामीण विकास, आजीविका और कृषि से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने पर बल दिया। पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुये डीसी श्री यादव ने जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अभियंत्रण विभागों जैसे ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल, आरडब्ल्यूडी, बिल्डिंग, एनआरईपी, आरसीडी आदि को कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा। वहीं लंबे समय से लंबित या विवादित योजनाओं को बंद करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण और डीएमएफटी मद से चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। सभी विभागों को आवंटित राशि एवं व्यय की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, सीएस डॉ अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक रवीश राज सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, योजना पदाधिकारी जेवीयर मिंज सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।