पांडू पेयजलापूर्ति योजना को चालू कराने को लेकर आमरण अनशन शुरू

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पिछले 40 वर्षों से बंद पड़े पांडू वृहद जलापूर्ति योजना को चालू कराने तथा बांकी नदी में बीयर निर्माण कराने को लेकर खैरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय का मंगलवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन मंगलवार से प्रखंड परिसर में शुरू हो गया है। उनके साथ पांडू की ज्वलंत समस्या के समर्थन में दर्जनों स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्त्ता भी अनशन स्थल पर डटे हुये हैं।
मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पाण्डेय ने प्रखंड से जिले तक के सभी संबंधित अधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी दी है। बावजूद सरकारी महकमा के कोई भी अधिकारी व कर्मचारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। श्री पांडेय ने बताया कि न तो कोई प्रशासनिक पदाधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे हैं और न ही मेडिकल टीम के कोई सदस्य। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षो से ग्रामीण जलापूर्ति योजना बंद पड़ा है।
जबकि इस दौरान करोड़ों रुपये इसपर खर्च भी किया जा चुका है। बावजूद अभी तक लोगों को पेयजल मयस्सर नहीं हुआ है। इसके लिये उन्होनें इससे संबंधित अधिकारियों से कई बार मिल कर यहां की समस्याओं से अवगत कराया है। बावजूद किसी ने सकारात्मक पहल नहीं किया। जबकि पांडू का जलस्तर काफी नीचे ही नहीं बल्कि जमीन के भीतर पत्थर होने के कारण 1000 फिट तक पानी नहीं मिल पाता है।
श्री पांडेय ने विभाग से बांकी नदी में बीयर बनाकर इस समस्या का हल निकालने का सुझाव दिया था। लेकिन उसपर भी पहल नहीं किया गया। तब बाध्य होकर श्री पांडेय ने तय अवधि पर आमरण शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जबतक कोई ठोस निर्णय विभाग नहीं लेगा तबतक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह समस्या पूरे पंचायत की है इसलिये कई लोग के अलावे अन्य लोग भी उनके समर्थन में कल से आमरण अनशन में साथ रहेंगे।