रक्षाबंधन के दिन बाइक सवारों को कस्तूरबा की छात्राओं ने बांधी राखी तो पुलिस ने पहनाया हेलमेट

बलराम शर्मा
मेराल : रक्षाबंधन के दिन एनएच 75 पर बिना हेलमेट सवारी करने वाले 50 बाइक सवारो को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा राखी बांध सड़क सुरक्षा को लेकर सचेत किया वहीं पुलिस द्वारा हेलमेट पहनाकर विदा किया गया।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक पांडेय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर अनूठा पहल करते हुए एसडीपीओ नीरज कुमार एवं डीएसपी चिरंजीवी मंडल, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार तथा थाना प्रभारी बिष्णु कांत के द्वारा 50 बाइक सवरों को हेलमेट पहनाया गया। वही हिदायत दी गई कि भविष्य में कभी भी बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाए।
मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सभी को राखी बांधकर सुरक्षित यात्रा की कामना की। मौके पर सीडीपीओ के कहा की सड़क सुरक्षा को लेकर यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मेराल थाना पुलिस के पहल पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य करा रहे एमजी कंस्ट्रक्टर द्वारा हेलमेट की व्यवस्था की गई।
जिसे जरूरतमंद बाइक सवारों को निशुल्क बनाया गया। मौके पर एमजीसीपीएल के हेड एडमिन जफर हसन, एसआई निरंजन पांडेय, प्रेम प्रकाश पांडेय, रवि कुमार, दीपक कुमार, एएसआई सर्वानंद महतो, उपेन्द्र सिंह, नितिश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अनिल साह, समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता, संजय भगत, दशरथ प्रसाद, विनोद प्रसाद, लक्ष्मी विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोगों के साथ पुलिस बल के जवान थे।