डीसी ने की जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक, बंशीधर महोत्सव को लेकर चर्चा

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक/तीर्थ स्थलों के विकास के संदर्भ में विचार विमर्श के लिये डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति (डीटीपीसी) गढ़वा की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजितत की गई। जिसमें उपस्थित जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद के सदस्यों द्वारा अपने-अपने प्रस्ताव व सुझाव के साथ बैठक में भाग लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्राप्त योजना प्रस्ताव के अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक स्थल को नियमानुसार अपग्रेड करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके तहत सदर प्रखंड के गढ़देवी मंदिर को सी श्रेणी से बदलकर बी श्रेणी में पारित करने का प्रस्ताव दिया गया। वहीं श्री बंशीधर नगर के राजा पहाड़ी मंदिर एवं गढ़वा प्रखंड के बाबा खोनहरनाथ मंदिर को डी श्रेणी से हटाकर सी श्रेणी में अपग्रेड करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त मां गढ़देवी महोत्सव एवं खोनहरनाथ महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित करने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया।
साथ ही जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विशेष अवसरों के आयोजन, पर्यटक स्थलों के बेहतर प्रबंधन, रंग-रोगन एवं रख-रखाव कार्यालय के संचालन हेतु विभिन्न गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। गढ़वा जिला में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये गढ़वा पवित्र परिपथ को एक इंट्रा रीलिजियस सक्रिट के रूप में जोड़ने एवं विकसित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्री बंशीधर महोत्सव मनाने को लेकर आवश्यक तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।
डीसी श्री जमुआर ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। श्री बंशीधर महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर श्री बंशीधर नगर समेत गढ़वा शहर एवं जिले के अन्य जगह पर विशेष साफ सफाई अभियान चलाने, साज-सज्जा, लाईटिंग, डेकोरेशन, महोत्सव के वृहद प्रचार प्रसार करने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, हेलीपैड निर्माण, अथितियों के लिये रहने की व्यवस्था, गोसाईबाग मैदान में महोत्सव की तैयारी करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में एसी राज महेश्वरम, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, गढ़वा एसडीओ संजय पांडेय, श्री बंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, रंका एसडीओ, वन प्रमंडल पदाधिकारी गढ़वा उत्तरी एवं दक्षिणी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।