एसडीपीओ ने छठ महापर्व को लेकर विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट का किया निरीक्षण

एसडीपीओ ने छठ महापर्व को लेकर विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट का किया निरीक्षण

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार को छठ महापर्व को लेकर विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर सूर्य मंदिर का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को सुरक्षा को लेकर पर्याप्त मात्रा में महिला और पुरुष बल लगाने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बांकि नदी तट पर अवस्थित सूर्य मंदिर के अंदर आने जाने वाले मार्ग का जायजा लिया।

इस दौरान किसी छठव्रती को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिये आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पर सभी छठ घाट पर महिला और पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। इस पर्व में अशांति फैलाने वाले पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर निर्धारित समय तक शहर में बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक उपस्थित थे।