भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से मतदान जारी, तीसरे दिन 16 मतदाताओं ने अपने घर पर किया मतदान

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : विधानसभा चुनाव को लेकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से मतदान जारी है। मंगलवार को मतदान के तीसरे दिन 16 मतदाताओं ने अपने घर पर बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड के चितविश्राम, हुलहुला खुर्द, बिलासपुर, नरही पंचायत एवं नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर के मतदाताओं के द्वारा 85 वर्ष से ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना वोट डाला।
इस बार विधानसभा चुनाव में 85 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिये घर पर ही पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा चुनाव आयोग की ओर से किया गया है।
पोस्टल बैलेट से तीसरे दिन वरिष्ठ मतदाता बैठना देवी, देवपति देवी, फुलकुंवर देवी, नेपुरी देवी, भुल साह, हितन शाह, जसमतिया देवी, कालूजन बेबी, विंध्याचल देवी, सोमरी देवी, बेचू राम एवं दिव्यांग मतदाताओं में राधेश्याम पांडेय, रघु चौधरी, मनोज उरांव, बबीता कुमारी, अनिल गोस्वामी ने अपना वोट डाला। मौके पर प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, माईक्रो आब्जर्वर एवं पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।