डीसी ने साप्ताहिक जनता दरबार कर सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित समाधान का दिया आश्वासन

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिले के आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। डीसी दिनेश कुमार यादव ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, अतिक्रमण, रोजगार सृजन सहित अन्य योजनाओं से संबंधित कई मुद्दे सामने आये, जिन पर डीसी ने गंभीरता से विचार करते हुये यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। केतार प्रखंड के ग्राम केतार से आये ठुरामन साह ने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन खेती करने और जान से मारने की धमकी की शिकायत की। डीसी ने सीओ के माध्यम से उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
खरौंधी से आयीं पार्वती देवी ने अपने पति द्वारा छोड़ दिये जाने और घरेलू हिंसा की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वे 8 माह की गर्भवती हैं और एक तीन साल के बच्चे की मां हैं। डीसी ने मामले में महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया। मेराल प्रखंड के अधौरी गांव से आयी उदासी देवी ने बताया कि 5 साल पहले बनाये गये गाय शेड का भुगतान अभी तक भेंडर को नहीं मिला है। डीसी ने पशुपालन विभाग से भुगतान प्रक्रिया में हो रही देरी की जांच कर त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में 30 से अधिक आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से अधिकांश मामलों को मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेजकर समाधान की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। मौके पर डीसी श्री यादव ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई हो और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कोताही न बरती जाय।