पीडीएस लाभुकों ने तीन माह से राशन नहीं मिलने से नाराज होकर ब्लॉक का किया घेराव
एमओ से की डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत कुंबाखुर्द के पीडीएस लाभुकों ने तीन माह से राशन नहीं मिलने से नाराज होकर मंगलवार को मां गायत्री महिला समूह की डीलर गीता लकड़ा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। लाभुकों ने सीओ सह प्रभारी एमओ विकास कुमार सिंह को आवेदन सौंप कर डीलर गीता लकड़ा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एमओ ने लाभुकों को जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उसके बाद सभी लाभुक वापस घर लौट गये। एमओ को दिये गये आवेदन के माध्यम से लाभुकों ने बताया की डीलर गीता लकड़ा के द्वारा लगातार अनाज की कालाबाजारी की जा रही है। हमलोगों को अप्रैल माह से राशन नहीं दिया गया है। इसके पहले कोरोना काल में केंद्र सरकार से मिलने वाली राशन की भी कालाबजारी कर दी गई है। लाभुकों ने बताया की दो वर्षो में सिर्फ दो माह का ही राशन डीलर के द्वारा वितरण किया गया था।
लाभुकों ने एमओ को बताया की इससे पूर्व भी कई बार डीलर के विरुद्ध शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण डीलर का मनोबल बढ़ते जा रहा है। लाभुकों ने एमओ से डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं नियमित राशन दिलाने का अनुरोध किया।
घेराव करने वाले लाभुकों में अनिता मिंज, सुमन टोप्पो, धनवंती टोप्पो, शांति बाखला, विमला कुजूर, शुरजी देवी, गिरधारी उरांव, चन्देश्वर उरांव, श्यामा सिंह, कृष्णा उरांव, बबलू चौधरी, मदन अगरिया, रामनाथ उरांव सहित बड़ी संख्या में लाभुकों के नाम शामिल हैं।