जमीन में बैठकर खाना खाते दिखीं पंचायत को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण में महिला वार्ड सदस्य

महिला वार्ड सदस्यों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अव्यवस्था का आरोप
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड कार्यालय सभागार में महिला वार्ड सदस्यों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन रविवार को जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखीं महिला वार्ड सदस्यों में नाराजगी देखी गई। प्रशिक्षण में महिला वार्ड सदस्यों को उनके कर्तव्य व अधिकारों की जानकारी दिया जा रहा है ताकि स्वय सशक्त होकर अपने-अपने ग्राम पंचायत को सशक्त बना सकें, पंचायत के विकास का आवाज उठा सकें। परंतु प्रशिक्षण में ही उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
महिला वार्ड सदस्यों का आरोप है कि यूपिकॉन एजेंसी द्वारा प्रशिक्षण में व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। दोपहर 1 बजे नाश्ता के नाम पर सिर्फ दो समोसा दिया जाता है और प्रशिक्षण समाप्ति के समय 3:30 बजे खाना दिया जा रहा है। खाना खिलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है फर्श पर ही बैठकर खाना है। प्रशिक्षण में मीनू के अनुसार नहीं अपने मन से प्रशिक्षण देने वाली कंपनी के द्वारा व्यवस्था किया गया है।
इस संबंध में दुलदुलवा पंचायत के महिला वार्ड सदस्य सरिता देवी एवं सविता देवी तथा हासनदाग पंचायत के चिंता देवी ने बताया कि प्रशिक्षण का समय 11 बजे से है लेकिन 12 बजे से प्रारंभ किया जाता है और 3:30 बजे खाना देकर कोरम पूरा किया जा रहा है। जबकि 5 बजे तक प्रशिक्षण देना है।
ट्रेनर चंचला देवी से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि मैं एनजीओ के माध्यम से यहां पर प्रशिक्षण देने आई हूं, व्यवस्था के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इस व्यवस्था में प्रशिक्षण के नाम पर खाना पूर्ति कर सरकारी राशि का बंदर बांट और दुरुपयोग हो रहा है।