पूर्व मंत्री ने की आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

पूर्व मंत्री ने की आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

किया आर्थिक सहयोग और सहायता दिलाने का दिया भरोसा

झारखंड सरकार तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है

बलराम शर्मा

मेराल: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर गुरुवार को प्रखंड के हासनदाग गांव में अगलगी के पीड़ित तीनों परिवारों से मिले। उन्हें आर्थिक सहयोग दिया तथा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। बता दें कि बुधवार को बदन चौधरी के घर में अचानक आग लग जाने उनके घर से सटे कृष्णा चौधरी तथा सोमारू चौधरी का भी घर एवं सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री हासनदाग गांव पहुंच कर पीड़ितों के घर का मुआयना किया। देखा गया कि अग्निकांड में घर के साथ घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने परिवार के साथ उत्पन्न विकट परिस्थिति में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया तथा तत्काल अपने पास से 15 हजार रुपए नगद सहयोग के रूप में दिया। पूर्व मंत्री ने मेराल बीडीओ से फोन पर पीड़ित परिवारों को तुरंत अंबेडकर आवास आवंटित करने तथा आपदा राहत को से सहायता दिलाने के लिए बात की।

मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण हुई अग्निकांड में तीन परिवारों की वर्षों की मेहनत जलकर राख हो गई है। झारखंड सरकार तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इसके बाद श्री ठाकुर गांव के ही मोटरसाइकिल दुर्घटना के शिकार मृतक शिव मूरत चौधरी के घर जाकर परिजनों से भी मुलाकात कर ढांढस बंधाया तथा आर्थिक सहयोग दिया। मौके पर झामुमो नेता जवाहर पासवान, शंभू राम, सुनील कुमार गौतम, प्रखंड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, मुखिया पति हरेंद्र चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।