पतिहारी में घर में लगी आग, पूरा घर खाक

पतिहारी में घर में लगी आग, पूरा घर खाक

बंशीधर न्यूज

विसुनपुरा : प्रखंड के पतिहारी गाँव निवासी अब्दुल रजाक अंसारी के कच्चे मकान में आग लगने से घर में रखे खाद्य सामग्री सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। घटना बीती रात्रि लगभग दस बजे की बताई जा रही है। रात्रि को बगल में रहने वाली महिला रहिसून बीबी घर से बाहर निकली तो देखी की घर मे आग लगी है।महिला ने बगल में स्थित पक्का मकान मे सो रहे अब्दुल रजाक अंसारी को जानकारी दी।

आग की खबर सुनकर लोग काफ़ी संख्या में जमा हो गए। आग बुझाने का काफ़ी प्रयास किया गया तबतक घर में रखें खाद सामग्री तथा बीस हजार नगद व कागजात जलकर कर राख हो गया। सुचना पर पहुंचे बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने अगलगी मे हुए नुकसान को लेकर कहा की सरकारी प्रावधानों के अनुसार पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।