ट्रैक्टर एवं बाइक की टक्कर में एक की मौत दो घायल

बंशीधर न्यूज
डंडई: सीमावर्ती क्षेत्र पनघटवा डैम के समीप ट्रैक्टर व मोटरसाइकल में जोरदार टकर हो गई।जिससे बाइक सवार रारो गांव निवासी छोटू पासवान उम्र 20 वर्ष पिता अवधेश पासवान की घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई । वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में रारो गांव निवासी हरिओम गुप्ता पिता संजय साव उम्र 19 वर्ष व मिथुन गुप्ता पिता प्रभु साव उम्र 21 वर्ष के रूप में पहचान की गई।
दोनों घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुथुन गुप्ता को गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने हायर सेंटर रेफ़र कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक बाइक से पनघटवा डैम तरफ़ घूमने निकले थे। पनघटवा डैम के पास अचानक तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटू पासवान की धड़कन घटनास्थल पर ही बंद होना शुरू हो गया था। उसके बाद राहगीरों के मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सबसे पहले उसे डंडई अस्पताल लाया गया जहां पर अस्पताल के एक भी चिकित्सकों से उसके परिजनों से मुलाकात नहीं हो पाई। परिस्थिति को देखते हुए आनन फानन मे परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए गढ़वा ले जाया जा रहा था इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।
वहीं ट्रैक्टर डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव का बताया जा रहा है।उक्त ट्रैक्टर कनहर नदी बालू लेने के लिए जा रहा था। इधर घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में कर जांच पड़ताल में जुट गयी है ।
उधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि डंडई अस्पताल में काश एक भी चिकित्सक होते तो उसका प्राथमिक उपचार हो जाता लेकिन अस्पताल मे एक भी चिकित्सक को नहीं होने पर उसे मजबूरन इलाज के लिए गढ़वा ले जाया जा रहा था ।उसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई ।